कूलर के ऊपर कुंडली मारकर बैठा था अजगर, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, परिवार ने ली राहत की सांस
कोरबा। एक घर में उस वक्त हडक़ंप मच गया और सनसनी फैल गई, जब उन्होंने कमरे में कूलर के ऊपर एक विशालकाय अजगर को कुंडली मारकर बैठे देखा। यह घटना कोरबा जिले के भूलसीडीह गांव की है, जहां देर रात करीब 10 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर घर में घुसे इस अजगर को निकालने के लिए मोबाइल टॉर्च के सहारे जोखिम भरा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जानकारी के अनुसार, भूलसीडीह गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में एक भारी-भरकम अजगर अंधेरे का फायदा उठाकर घुस आया और सीधे कमरे में लगे कूलर के ऊपर जाकर बैठ गया। अजगर को कूलर पर बैठा देख घरवालों के हाथ-पांव फूल गए। डरे-सहमे घरवालों ने उसे छेडऩे की बजाय तत्काल वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को सूचना देना उचित समझा। उन्होंने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ तत्काल रात्रि 10 बजे भूलसीडीह गांव के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा कि सिर्फ उस घर में ही नहीं, बल्कि पूरे गांव में बिजली गुल थी। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कत आने लगी। फिर भी टीम ने हौसला नहीं हारा। पहले घरवालों को कमरे से बाहर निकाला गया और कुछ स्थानीय युवकों से अपने मोबाइल फोन का टॉर्च ऑन कर अजगर पर रोशनी डालने को कहा गया। बड़ी सावधानी और सूझबूझ से जितेंद्र सारथी और उनकी टीम ने अजगर को काबू किया और उसे सुरक्षित रूप से एक थैले में डाल दिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ही घरवालों ने राहत की सांस ली। विशाल अजगर को सुरक्षित वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया।