Wednesday, July 2, 2025

कॉफी पांइट की ओर पहुंचे हाथी, वन अमला अलर्ट

Must Read

कॉफी पांइट की ओर पहुंचे हाथी, वन अमला अलर्ट

 

कोरबा। जिले के जंगलों में हाथियों की धमक बनी हुई है। वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में घूम रहे हाथी बालको रेंज के बेला पहुंच गए हैं। हाथियों के आने पर गुरुवार को कॉफी पांइट मार्ग पर लोगों को अलर्ट किया गया। यहां लंबे समय बाद हाथी पहुंचे हैं। वन मंडल में धरमजयगढ़ से हाथी पहुंचे थे। अब एक साथ 12 हाथी आगे बढ़ रहे हैं। करतला रेंज में भी 7 हाथियों का झुंड भी गांवों आसपास ही घूम रहा है। हाथियों का झुंड केसलपुर क्षेत्र होते हुए बेला पहुंचने पर ग्रामीण दहशत में रहे। सुबह ग्रामीणों ने हाथियों के पैर के निशान देखकर वन विभाग को सूचना दी । इसके बाद अधिकारियों की टीम भी निगरानी में जुट गई है।इस क्षेत्र में कई पिकनिक स्पॉट भी हैं। इससे लोगों को भी सतर्क किया गया। एसडीओ आशीष खेलवार ने बताया कि हाथियों के कटघोरा वन मंडल की ओर जाने की संभावना है। इसके पहले भी हाथी धनगांव, कछार होते हुए बांगो की ओर निकल चुके हैं। अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं आई है। झुंड में बच्चे भी हैं।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This