कॉलोनी में घुसा अहिराज, दहशत में रहे लोग
कोरबा। महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी में गत रात्रि 10.30 बजे एक घर में जहरीला अहिराज घुस जाने से घर वालों के साथ कॉलोनी के लोग भयभीत हो गए। जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम यहां पहुंची और खतरनाक सांप को अपने कब्जे में लिया। रेस्क्यू टीम के प्रभारी जितेंद्र सारथी ने बताया कि अहिराज गली को पार करता हुआ घर के भीतर प्रवेश कर गया। एमपी नगर में यह नजारा देख परिजन घबराकर बाहर निकल आए। तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को दिया गया। जिसके फौरन बाद सारथी अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन और शुभम के साथ एमपी नगर पहुंचे और अहिराज सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर थैले में रखा। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। जितेंद्र ने बताया कि अपनी संरचना के कारण यह सर्प चमकता है, लेकिन ज्यादा जहर होने से लोगों के लिए खतरा भी होता है। लगातार लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।
![]()




























