Tuesday, July 29, 2025

कॉलोनी में बढ़ी असामाजिक तत्वों की सक्रियता, टूटी बाउंड्रीवाल सुधार में एसईसीएल प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान

Must Read

कॉलोनी में बढ़ी असामाजिक तत्वों की सक्रियता, टूटी बाउंड्रीवाल सुधार में एसईसीएल प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान

कोरबा। दीपका नगर पालिका क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद नगर वार्ड क्रमांक 12 स्थित प्रगति नगर कॉलोनी के निवासी टूटी बाउंड्रीवॉल को लेकर परेशान हैं। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बाउंड्रीवॉल के कई जगहों से टूटने के कारण असामाजिक तत्वों का कॉलोनी में 24 घंटे आना-जाना लगा रहता है, जिससे वहां रहने वाले परिवारों की सुरक्षा खतरे में है। कॉलोनी की महिलाओं ने नाराजगी जताते हुए प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बाउंड्रीवॉल टूटने से चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। इसके बावजूद इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। कई लोगों के घरों से सामान के अलावा कई दोपहिया वाहनों की चोरी भी हो चुकी है। इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज है। प्रगति नगर कॉलोनी के निवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बाउंड्रीवॉल की मरम्मत कराई जा ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने मजबूर होंगी।शिकायत पत्र पूर्व में भी एसईसीएल दीपका प्रबंधन को लिखा गया था जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्योति जायसवाल, रमा बाई, ममता साहू ,चंद्रकांत साहू, सुनीता, साक्षी, नंदिनी द्विवेदी, ज्योति जयसवाल, पिंकी कुमारी, राखी, पूनम, विमला, कुमारी सोनिया, दिव्या तिवारी, स्वाति सिंह, प्रमिलाबाई, अनीता तिवारी, गीताबाई, आकांक्षा, रामकली, खुशबू देवी समेत अनेक महिलाओं ने शिकायत पत्र दीपका सिविल विभाग को लिखा था जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Loading

Latest News

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब भी है कई उलझन

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब...

More Articles Like This