Wednesday, January 28, 2026

कोयला कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लागू, निदेशक होंगे सक्षम प्राधिकारी, सीएमडी मीट में पॉलिसी को दिया गया अंतिम रूप

Must Read

कोयला कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लागू, निदेशक होंगे सक्षम प्राधिकारी, सीएमडी मीट में पॉलिसी को दिया गया अंतिम रूप

कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड ने गैर कार्यकारी कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लागू की है। 163वीं सीएमडी मीट में ट्रांसफर पॉलिसी को अंतिम रूप दिया गया। 30 अगस्त को इस आशय का आदेश सीआईएल के श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध विभाग द्वारा जारी किया गया।
कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति सीआईएल और अनुषांगिक कंपनियों में समान तैनाती के लिए बनाई गई है।अनुषांगिक कंपनी स्तर पर स्थानांतरण के लिए निदेशक (कार्मिक एवं आईआर) सक्षम प्राधिकारी होंगे। सीआईएल मुख्यालय एवं इससे सम्बद्ध प्रतिष्ठानों में स्थानांतरण के लिए निदेशक (कार्मिक एवं आईआर) की अनुशंसा पर चेयरमैन द्वारा निर्णय लिया जाएगा। सहायक कंपनियों के भीतर अंतर क्षेत्रीय स्थानांतरण के लिए संबंधित कंपनी के निदेशक (कार्मिक) सक्षम प्राधिकारी होंगे। इसी तरह अंतर एरिया के लिए एरिया जीएम तथा अंतर मुख्यालय स्थानांतरण के लिए जीएम (एमपी एवं आईआर) सक्षम प्राधिकारी होंगे। स्थानांतरण छह माह में एक बार यानी सितम्बर और मार्च में किया जाएगा, लेकिन प्रशासनिक आधार पर किसी भी समय तबादला किया जा सकेगा। नीति में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी कर्मचारी का स्थानांतरण बिना कोई कारण बताए किसी भी समय किया जा सकेगा।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This