Thursday, September 11, 2025

कोयला कर्मियों के बोनस को लेकर बैठक 22 को

Must Read

कोयला कर्मियों के बोनस को लेकर बैठक 22 को

कोरबा। कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में बोनस भुगतान को लेकर उत्सुकता बढऩे लगी है। 22 सितंबर को नवरात्र शुरू हो रहा है। बोनस पर निर्णय के लिए इसी दिन दिल्ली में कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक होगी। बोनस की बैठक की तिथि पहले से 23 सितंबर तय थी। अब 22 सितंबर को ही बैठक होगी। कयास बोनस की राशि को लेकर लगाया जा रहा है। पिछले एक दशक में कोल इंडिया में बोनस भुगतान के ट्रेंड पर नजर डालें तो हर साल औसतन पांच हजार रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है।पिछले साल कोयला कर्मियों को 93,750 रुपए बोनस मिला था। यानी इस साल औसत वृद्धि होने पर भी 98 हजार से अधिक बोनस भुगतान संभव है। बात करने पर ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि इस बार कोलकर्मियों को दुर्गापूजा के अवसर पर मिलने वाला सालाना बोनस पिछले साल की तुलना में ज्यादा मिलना तय है। मालूम हो कि हर साल बोनस का फैसला जेबीसीसीआई मानकीकरण समिति की बैठक में ही होता आया है। जेबीसीसीआई मानकीकरण समिति की बैठक 22 सितंबर को दिल्ली में कोल इंडिया प्रबंधन ने रखी है। इस बैठक में बोनस पर मुहर लगनी तय है।

Loading

Latest News

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी जवान हुआ गिरफ्तार

ब्रेकिंग......CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी...

More Articles Like This