Saturday, January 24, 2026

कोयला लिफ्टिंग विवाद पर दीपका पुलिस का सख्त एक्शन, दोनों कंपनियों के लोगों पर गैर-जमानती धाराओं में FiR दर्ज

Must Read

कोरबा/दीपका। एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में शामिल साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) की गेवरा परियोजना में कोयला लिफ्टिंग को लेकर दो निजी कंपनियों के बीच हुए विवाद पर दीपका पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने KCPL और केके ट्रांसपोर्ट—दोनों कंपनियों के लोगों के विरुद्ध गैर-जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। वही जानकारी के अनुसार, कोयला लिफ्टिंग को लेकर हुए विवाद के दौरान हिंसा व अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना वहां तैनात सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हुई, जबकि खदान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था SECL की जिम्मेदारी है। वही दीपका पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई संबंधित आरोपियों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 331(6), 296, 115(2) एवं 351(2) के तहत दोनों कंपनियों के लोगों के विरुद्ध गैर-जमानती अपराध दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This