कोरबा। कटघोरा में एक बड़ा हादसा टल गया। न्यायालय के पास तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी पिकअप पर कोयला गिर गया, जिसमें सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है। यह घटना उस समय हुई, जब ट्रेलर तेज रफ्तार से आ रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क पर ही पलट गया। ट्रेलर में लदा भारी मात्रा में कोयला सड़क और पास खड़ी पिकअप पर बिखर गया। जिसमें चार लोग सवार थे। लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेलर के पलटते ही आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए आवाजाही भी प्रभावित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर चालक तेज गति के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। ट्रेलर के पलटने से तेज आवाज हुई, जिसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सड़क पर कोयला बिखर जाने से राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई। संबंधित वाहन कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कोयले को हटाने का काम शुरू किया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। घटना की सूचना तत्काल कटघोरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है। सड़क से कोयला हटाने और यातायात बहाल करने का कार्य भी पुलिस की निगरानी में किया गया।
![]()

