Saturday, July 5, 2025

कोरबा इनरव्हील क्लब की नई टीम का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

Must Read

कोरबा इनरव्हील क्लब की नई टीम का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

कोरबा। इनरव्हील क्लब द्वारा नए सत्र 2023-24 को आरंभ करते हुए अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यकाल पूरा करने वाली टीम ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत बैच पहनाकर किया। इस सत्र में क्लब का नेतृत्व अध्यक्ष वसंत मनोहर, सचिव साक्षी क्षेत्रपाल, उपाध्यक्ष उषा शर्मा, आईएसओ बाॅबी धंजल, कोषाध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल एवं संपादक पूजा अग्रवाल करेंगी।इस अवसर पर सभी सदस्यों ने मार्गरेट गोल्डिंग पुरस्कार के लिए चयनित पूर्व अध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल को पुष्पगुच्छ एवं शाॅल देकर बधाई भी दी। यह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हे, शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग बच्चो के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया जाएगा।कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त मौके पर पू.अ. नेहा अरोरा, रीता कोहली, मनदीप भाटिया, डेजी बिंद्रा, सिमरन कौर, भारती अरोरा, ज्योति जुनेजा, नीतू अरोरा, तरनजीत कौर, नीता दुआ, मीनू गुलाटी, चेतना सिंह व प्रभजोत कौर उपस्थित थे।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This