कोरबा के जोसेफ अमेरिका में बने मिस्टर छत्तीसगढ़ एनआरआई, अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन में मिला खिताब
कोरबा। कोरबा के मूल निवासी और पिछले 20 वर्षों से अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलेस शहर में निवासरत नील जोसेफ को मिस्टर छत्तीसगढ़ एनआरआई 2025 के खिताब से नवाजा गया। नील जोसेफ ने अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई कोरबा और भिलाई से पूरी की है और वर्तमान में वे लॉस एंजेलेस स्थित प्रिफर्ड बैंक में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन जिसे छत्तीसगढ़ प्रवासी भारतीय संघ के नाम से भी जाना जाता है ने शिकागो में अपना तीसरा अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन आयोजित किया। आयोजन में अमेरिका और कनाडा समेत विभिन्न देशों से छत्तीसगढ़ी प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक नेटवर्किंग को बढ़ावा देना और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की और प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से राज्य सरकार से जुड़कर निवेश एवं विकास के अवसरों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। शाम के सत्र में वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ विज़न 2047 प्रस्तुत किया और यह घोषणा की कि जल्द ही राज्य में एनआरआई कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, ताकि प्रवासी छत्तीसगढ़ियों और राज्य सरकार के बीच सहयोग को और मजबूत किया जा सके। कार्यकारी अध्यक्ष दीपाली सराओगी ने बताया कि यह एसोसिएशन का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो हर दो साल में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम का समापन भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ, जिसमें प्रसिद्ध गायक अनुराग सिंह ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी गीतों से श्रोताओं का दिल जीत लिया।