सात मई को तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों में मतदान होना है। तीसरे चरण के पूरा होते ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के लिहाज से अंतिम चरण के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के रणनीतिकारों व चुनाव कार्य से जुड़े प्रबंधकों ने पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। बस्तर और कांकेर लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में बस्तर के दिग्गज नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं को तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में दायित्व सौंप गया है प्रदेश भाजपा संगठन के दिशा-निर्देश पर बस्तर, कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अब अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालने भेजा जा रहा है। इसी क्रम मे सुकमा भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी एवं सुकमा भाजयुमो जिला महामंत्री पूर्णा चंद नायडू को बस्तर व कांकेर लोकसभा में प्रचार-प्रसार के बाद अब कोरबा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे है।
कोरबा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लीलाधर राठी ने बनकीमोगरा में आयोजित मंडल स्तर की बैठक में कार्यकर्ताओं को दीदी सरोज पांडे को अप्रत्याशित मतों से विजयी बना कर मोदी जी के 400 पार के संकल्प को पूरा करना है। श्री राठी ने कहा कि प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार ने मोदी जी की गारंटी पर मुहर लगाते हुए किसानों को बोनस, तेंदूपत्ता के मूल्य में वृद्धि के साथ साथ महतारियो के हित मे प्रतिमाह एक हजार रुपये देने का वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओ को कांग्रेस के 5 वर्षों के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को आम जनता के सामने लाते हुए पूरे दमखम के साथ जुट जाने का आह्वान किया।
बालोद क्षेत्र से यशवंत जैन व बस्तर क्षेत्र से मनोज जैन, सुधीर पांडे, बारसे धनीराम, सुरेश गुप्ता, योगेश सिन्हा सहित दर्जनों कार्यकर्ता प्रचार में लगे है।