Wednesday, July 2, 2025

कोल इंडिया की सुपर माइंस कैटेगरी में गेवरा खदान टॉप पर

Must Read

कोल इंडिया की सुपर माइंस कैटेगरी में गेवरा खदान टॉप पर

 

कोरबा। कोल इंडिया की सुपर माइंस कैटेगरी में एसईसीएल की गेवरा खदान शीर्ष पर है। जबकि दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमश: कोरबा जिले में ही संचालित एसईसीएल की कुसमुंडा व दीपका की खदान है। हालांकि एमसीएल की सर्वाधिक 13 खदानों ने सुपर माइंस कैटेगिरी में जगह बनाने में सफल रही है। वहीं एसईसीएल की कुल 5 खदानों को सुपर माइंस श्रेणी में जगह मिली है,35 प्रमुख कोल माइंस की सूची कोल इंडिया ने जारी की है, जो कोयला उत्पादन के आधार पर है। साथ ही माइंस संचालन की कुशलता भी देखी जाती है। कोल इंडिया के कुल उत्पादन में 73 फीसदी योगदान देने पर सुपर 35 कोल माइंस में एसईसीएल की गेवरा, कुसमुंडा व दीपका के साथ ही कोरबा एरिया की मानिकपुर माइंस और रायगढ़ एरिया की छाल खदान शामिल है। कोल इंडिया की जारी सुपर 35 माइंस कैटेगरी में एनसीएल की 8, सीसीएल की 4, ईसीएल और बीसीसीएल की दो और डब्ल्यूसीएल की एक खदान भी शामिल है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This