Saturday, March 15, 2025

कोहडिय़ा चारपारा का पुल दे रहा हादसों को आमंत्रण, एप्रोच रोड राताखार की मेटल क्रैश बीम भी क्षतिग्रस्त

Must Read

कोहडिय़ा चारपारा का पुल दे रहा हादसों को आमंत्रण, एप्रोच रोड राताखार की मेटल क्रैश बीम भी क्षतिग्रस्त

कोरबा । नगर पालिक क्षेत्र अंतर्गत कोहडिय़ा चारपारा के पास बने पुल का रेलिंग में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह लापरवाही जिला प्रशासन व शासन को भारी पड़ सकता है। निगम के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है ऐसा दिखाई पड़ता है। इसी तरह एप्रोच रोड राताखार की 700 मीटर सडक़ के दोनों ओर लगी मेटल क्रैश बीम कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कोहडिय़ा चारपारा का पुल हादसों को आमंत्रण दे रहा है। कभी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। रेलिंग पूरी तरह अपना आस्तित्व खो चुकी है। रात के समय खतरा और बढ़ जाता है। इसी तरह एप्रोच रोड राताखार के एक तरफ नदी की खाई तो दूसरी तरफ नहर होने से सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेटल क्रैश बीम लगाई थी। चूंकि मार्ग पर कोयले के परिवहन में लगे भारी वाहनों के अलावा पश्चिम क्षेत्र दर्री से लोग शहर आने आवाजाही करते हैं। कई जगह से मेटल क्रैश बीम क्षतिग्रस्त होने से एप्रोच रोड से गुजरते समय हादसे का डर बना रहता है।लोगों ने प्रापर फिटिंग में बरती लापरवाही और कई जगह की मेटल क्रैश बीम क्षतिग्रस्त होने की वजह भारी वाहनों की ठोकर लगने को बताया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This