Friday, November 22, 2024

खदान के बाघा बार्डर से फेंसिंग जाली की चोरी

Must Read

खदान के बाघा बार्डर से फेंसिंग जाली की चोरी

 

कोरबा। एसईसीएल दीपका खदान के सुरक्षा में लगाये गये 50 हजार कीमती 45 नग फेंसिंग जाली समेत खंभों को उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने 16 एवं 17 सितंबर की दरम्यानी रात्रि चोरी कर ली। दीपका पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया।
एसईसीएल के दीपका खदान में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हरदीबाजार बाघाबार्डर नाम से प्रसिद्ध खदान क्षेत्र में फेंसिंग जाली के साथ खंभे लगाये गये थे। यहां लगाये गये 52 नग खंभे जाली समेत अज्ञात चोरों द्वारा 16 एवं 17 सितंबर की मध्य रात्रि चोरी कर लिया गया। 7 नग जाली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए हैं। इसकी जानकारी कल सुबह खदान के उस क्षेत्र में ड्यूटी में पहुंचे एसईसीएल के सुरक्षा प्रहरी को हुई तो उसने तत्काल दीपका खदान के सुरक्षा अधिकारी घनाराम सूर्यवंशी को दी।बताया जाता है कि इस तरह से खंभोंं को उखाडक़र फेंसिंग जाली समेत की गई चोरी के मामले प्रकाश में आते ही एसईसीएल के सुरक्षा महकमें में हडक़म्प मच गया। जिसकी रिपोर्ट सुरक्षा अधिकारी द्वारा दर्ज कराये जाने पर दीपका पुलिस ने अपराश क्रमांक 315/23 धारा 379 भादवि के तहत दर्ज कर ली हैै।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This