Saturday, January 24, 2026

खदान के हैवी ब्लास्टिंग ने ग्रामीणों का किया जीना मुहाल, खदान की गहराई बढऩे से गिरा भू जल स्तर

Must Read

कोरबा। दीपका कोयला खदान के विस्तार और भारी ब्लास्टिंग ने हरदीबाजार के ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। खदान की गहराई बढऩे से क्षेत्र का भूजल स्तर गिर गया है, जिससे पंचायत के दो मुख्य बोर पंप पूरी तरह सूख गए हैं। इसका सीधा असर हॉस्पिटल मोहल्ला, गांधीनगर और कॉलेज रोड सहित करीब 400 परिवारों पर पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि नल सूखने के बाद अब उन्हें 50 मीटर दूर से बाल्टी में पानी ढोना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे 60 रुपए खर्च कर पानी का जार खरीदने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अभी समाधान नहीं हुआ, तो गर्मियों में स्थिति विस्फोटक हो जाएगी। 25 साल पुरानी टंकी भरने वाले दोनों बोर सूख चुके हैं और एसईसीएल द्वारा भेजे जा रहे टैंकर ऊंट के मुंह में जीर के समान हैं। पानी की समस्या के साथ विस्थापन का मुद्दा भी गरमाया है। ग्रामीणों ने प्रबंधन के सामने अपनी शर्तें रखी हैं। 2004 और 2010 में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा 2025-26 के वर्तमान बाजार मूल्य पर दें, नई बसाहट का नाम ग्राम पंचायत हरदीबाजार ही रखें। मकान तोडऩे से पहले 100 फीसदी मुआवजा राशि का भुगतान अनिवार्य हो।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This