खदान में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने पर हुई चर्चा,क्षेत्रीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की हुई बैठक, सदस्यों ने रखे विचार
कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र में क्षेत्रीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएमएस एसके सिन्हा, डिप्टी डीएमएस श्री भद्र, डिप्टी डीएमएस श्री उपाध्याय नागपुर, बी पी सिंह जीएम सेफ्टी एवं रेस्क्यू , एसईसीएल बिलासपुर हेड क्वार्टर, बी पी सिंह जीएम सेफ्टी एंड रेस्क्यू, एसके मोहंती जीएम एससीएल दीपका एरिया, विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सभी सदस्य गण और प्राइवेट आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में संदीप कुमार मानिकपुरी ने अध्यक्षता की। बैठक सुरक्षा को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई द्य सभी ने बहुत अच्छे-अच्छे पॉइंट उठाए, जैसे श्रमिक चौक से दो नंबर एमटीके तक रोड फायर टैंकर, वर्कशॉप में सीसी कैमरा, न्यू सीएचपी और साइलो में फायर फाइटिंग के लिए ओवर हेड टैंक बनाने की मांग की गई। ठेकेदार लेबर के लिए अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान करने की बात की गई। इलेक्ट्रिकल 4 पार्ट लाइसेंस, प्राइवेट कंपनियों में भी सुरक्षा समिति बनाने सहित अन्य विचार रख कर सेफ्टी कमिटी और मैनेजर को अपने विचार प्रस्तुत करने कहा गया द्य हर एमएम में सर्विस , पार्किंग ब्रेक को समय पर चेक किया जाए द्य नए 70 टन 40 टन क्रेन की मांग की गई द्य डोजर 663 नंबर में एसी खराब है , एसी को रिपेयरिंग की मांग की गई। प्रदीप महतो ने मांग रखी कि पुराने शेल्टर की रिपेयरिंग और नया सेंटर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। रिस्क वाले जैसे फायर में डिपार्टमेंटल स्टाफ को नियुक्त किया जाए। फायर फाइटिंग में लगे सभी ठेकेदारी श्रमिकों को उचित ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया जाए द्य खदान में रडार सिस्टम की व्यवस्था की जाए द्य जिससे स्लाइडिंग फेस की मॉनिटरिंग की जा सके। प्राइवेट आउटसोर्सिंग गाडिय़ों एवं टिपर का स्पीड गवर्नर लगाया जाए। टायर इन्फ्लेशन केज की व्यवस्था की जाए द्य माइनिंग सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर मैकेनिकल सुपरवाइजर की कमी है खदान में तुरंत नियुक्ति की जाए द्य खदान में ब्लास्टिंग एवं अन्य कार्य हेतु सुपरवाइजर को वॉकी टॉकी की व्यवस्था की जाए द्य वर्कशॉप शेड की मरम्मत की जाए।