Wednesday, March 12, 2025

खनन क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, एसईसीएल ने अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर से किया समझौता

Must Read

खनन क्षेत्रों के युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, एसईसीएल ने अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर से किया समझौता

कोरबा। सीएसआर के तहत कोयलांचल के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के लिए एसईसीएल ने अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर, गुरुग्राम से समझौता किया है। कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में समझौते पर अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय रूपिंदर बरार की उपस्थिति में शास्त्री भवन नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए।अतिरिक्त सचिव ने कोयलांचल के युवाओं को सशक्त करने के लिए एटीडीसी के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को लागू करने में सक्रिय और दूरदर्शी कदम उठाने के लिए एसईसीएल सीएसआर टीम को बधाई दी,3.12 करोड़ की इस योजना के तहत एसईसीएल अपैरल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर के माध्यम से 400 बेरोजगार युवाओं को वस्त्र निर्माण के क्षेत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। एसईसीएल की इस सीएसआर पहल से कोयलांचल के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं को लाभ मिलेगा। इस समझौते के तहत, एटीडीसी एसईसीएल बिश्रामपुर, सोहागपुर और कोरबा क्षेत्रों में गैर-आवासीय स्व-नियोजित टेलर प्रोग्राम में 300 उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा। इसके अतिरिक्त, 100 उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में स्थित एटीडीसी प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क बोर्डिंग और लॉजिंग युक्त आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन उम्मीदवारों का चयन एसईसीएल के संचालन, खनन क्षेत्रों के 25 किलोमीटर के दायरे से किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, एटीडीसी के वाइस प्रेसिडेंट राकेश वैद, एटीडीसी के महानिदेशक और सीईओ डॉ. विजय माथुर, एसईसीएल सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This