खनिज के अवैध परिवहन पर कसा गया शिकंजा, 6 हाइवा सहित नदी से रेत चुराकर ले जाते ट्रैक्टर जब्त
कोरबा। खनिज विभाग की टीम ने बिना रॉयल्टी और ओवरलोड गिट्टी परिवहन करते 6 हाइवा और नदी से रेत चुराकर ले जाते ट्रैक्टर को जब्त किया है। वाहनों को उरगा और हरदीबाजार थाने में खड़ा करवाया है। गिट्टी का परिवहन जांजगीर-चांपा जिले से किया जा रहा था। ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कें भी खराब हो रही हैं। जिले में गिट्टी का परिवहन जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र से होता है। खनिज विभाग की टीम ने हरदीबाजार और रलिया क्षेत्र में गिट्टी परिवहन करते 6 हाइवा की जांच की। इसमें 3 में ओवरलोड और 3 में बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन करते पाया गया। जांच में पता चला कि बिना रॉयल्टी पर्ची के लंबे समय से गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। इसी दौरान खनिज अमले ने रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा है। ट्रैक्टर चालक के पास कोई दस्तावेज भी नहीं था। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने बताया कि मामले में खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। खनिज अमला लगातार अवैध परिवहन को रोकने कार्रवाई कर रहा है। रेत खनन अभी बंद है। इसकी वजह से लोग नदी और नालों से भी रेत की चोरी कर रहे हैं। हसदेव नदी से कोड़ियाघाट क्षेत्र में रात में रेत की चोरी हसदेव नदी से रेत की चोरी करने नए-नए स्थान ढूंढ रहे हैं। रेत घाट बंद होने के बाद हाइवा से धनगांव के पास कोड़ियां घाट से भी रात के समय चोरी की जाती है। यही नहीं, लोड करने जेसीबी भी साथ में ले जाते हैं। रात के समय सुनसान होने पर कोई यहां कोई पहुंचता भी नहीं है।