खनिज न्यास मद से स्कूलों में होगी भृत्य भर्ती
कोरबा। जिले के 170 माध्यमिक शालाओं में खाली पड़े भृत्य के पद पर खनिज न्यास मद से भर्ती की जाएगी। जिला प्रशासन ने इस पर निर्णय लिया है। यह भर्ती शाला प्रबंधन समिति के जरिए होगी। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि कोरबा जिले में 170 माध्यमिक विद्यालय हैं जहां भृत्य की पदस्थापना नहीं है। इसके कारण विद्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है। खाली पड़े पदों को भरने के लिए विद्यालय के प्रधान पाठकों की ओर से कई बार मांग पत्र भेजा गया। इसके आधार पर जिला प्रशासन ने रिक्त पदों पर जिला खनिज न्यास मद से भर्ती करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह भर्ती शाला प्रबंधन समिति के अनुमोदन उपरांत ही प्रशासन की ओर से की जाएगी। भृत्य के लिए प्रशासन ने न्यूनतम 8वीं पास की योग्यता निर्धारित की है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक उस पंचायत क्षेत्र के कक्षा 8वीं तक पढ़े-लिखे उम्मीदवारों का आवेदन ले सकते हैं और उनका चयन करेंगे। शाला प्रबंधन समिति इस पर अनुमोदन करेगी। प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि माध्यमिक विद्यालयों में पहले से अंशकालीन कार्यरत कर्मचारियों को पद से नहीं हटाया जाएगा।