Thursday, March 13, 2025

खरमोरा के मकान से दिनदहाड़े नगदी व जेवर की चोरी

Must Read

खरमोरा के मकान से दिनदहाड़े नगदी व जेवर की चोरी

कोरबा। शातिर चोर ने खरमोरा में रहने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर दिन दहाड़े धावा बोल दिया। वह मकान मालिक को घर के भीतर आते देख आहाता फांद भाग निकला, लेकिन चोर अपने साथ नगदी सहित करीब ढाई लाख रुपए कीमती सोने, चांदी के आभूषण ले जाने में भी कामयाब हो गया। पुलिस को निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से एक चप्पल मिला है। पुलिस डाग स्क्वायड की मदद से आरोपी की पतासाजी कर रही है। सिविल लाइन रामपुर थानांतर्गत खरमोरा में आरपी साव निवास करते हैं। वे पीएचई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की सुबह उनका पुत्र ड्यूटी चला गया। शाम करीब 4.30 बजे श्री साव भी अपनी पत्नी के साथ बाहर चले गए। वे शाम करीब 6 बजे घर पहुंचे। उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोलकर भीतर प्रवेश किया उनके होश उड़ गए। मकान के भीतर सभी दरवाजे खुले हुए थे। उन्हें भीतर से खटपट की आवाज सुनाई दी। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक युवक घर से निकलकर भागने लगा। श्री साव ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक बस्तीवासी एकत्रित होते चोर अहाता फांदकर फरार हो चुका था। जब श्री साव ने कमरे में जाकर देखा तो आलमारी खुली थी। शातिर चोर ने आलमारी में रखे 23 हजार रुपए नगदी सहित ढाई लाख रुपए कीमती सोने चांदी के जेवर को पार कर दिया था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान घर के बाहर एक चप्पल पड़ा मिला। जिसे छोडक़र चोर फरार हुआ था। पूछताछ के दौरान कुछ अन्य लोगों के द्वारा भी लाल रंग के स्वेटर पहनकर पहुंचे चोर को देखे जाने की जानकारी मिली। मामले की तह तक जाने पुलिस ने डाग स्क्वायड की भी मदद ली। बहरहाल पुलिस मामले में आरोपी की पतासाजी कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Loading

Latest News

बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मान

बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मान बालकोनगर, 12 मार्च, 2025। वेदांता समूह की...

More Articles Like This