खाद्य तेलों की बढ़ी हुई कीमत ने लोगों के घरों का बिगाड़ा बजट, शादी का सीजन होने की वजह से मांग में बढ़ोत्तरी
कोरबा। खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को पहले ही परेशान कर रखा है, लेकिन दो हफ्ते में खाद्य तेलों की बढ़ी हुई कीमत ने लोगों के घरों का बजट ही बिगाड़ दिया है। अभी शादी का सीजन होने की वजह से तेल और सब्जी की खरीदी दोगुना तक बढ़ गई है। लोगों को मजबूरी में बढ़ी हुई कीमत में पूरे सामान खरीदने पड़ रहे हैं।आयात शुल्क बढऩे से पहले सोया और राइस ब्रान तेल की कीमत थोक में 90 और चिल्हर में 100 रुपए प्रति किलो थी, लेकिन अब किसी भी बाजार में 150 रुपए किलो से कम में नहीं मिल रहा है। वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाला फल्ली तेल चिल्हर में 200 रुपए किलो के पार हो गया है। खाद्य विभाग की लापरवाही की वजह से दो हफ्ते में ही तेल की कीमत 50 रुपए तक बढ़ गई है। थोक व्यापारी बताते है कि उन्हें फैक्ट्रियों से ही बढ़ी हुई कीमत में तेल मिल रहा है। खाद्य विभाग के अफसरों ने जनवरी से अब तक शहर के किसी भी तेल गोदाम में छापा नहीं मारा है। न ही किसी गोदाम के स्टॉक की जांच की गई है। इस वजह से व्यापारियों के हौसले और बुलंद हैं। वे पुराने स्टॉक की भी कीमत बढ़ाकर बेच रहे हैं। खाद्य तेल ही नहीं चना, आलू, प्याज के गोदामों की भी जांच नहीं की जा रही है। इस वजह से थोक में कीमत कम होने के बावजूद चिल्हर में आलू-प्याज महंगा बिक रहा है।सोया और राइस ब्रान के अलावा दूसरे तेल जैसे सरसो का तेल उसके दाम भी 40 से 50 रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं। इस वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ गई।
बॉक्स
जुलाई में सौ रुपए लीटर से कम थे दाम
बाजार में खाद्य तेलों में सबसे ज्यादा सोया और राइस ब्रान तेल ही बिकता है। जुलाई में इसकी कीमत सौ रुपए से भी कम थी।सोया तेल और राइस ब्रान थोक में 90 और चिल्हर में 95 से 98 रुपए में बिक रहा था। लेकिन नवरात्रि से दिवाली के बीच तक तेल की खपत ज्यादा होने के बाद इसकी कीमत बिना किसी ठोस कारण के बढ़ा दी गई।इसके बाद केंद्र सरकार ने आयात शुल्क में इजाफा किया तो कारोबारियों ने मौका देखकर तेल की कीमत 150 रुपए तक पहुंचा दी। वार्डों और मोहल्लों की किराना दुकान में यही तेल 150 रुपए किलो में बिक रहा है। जुलाई में यही तेल 100 रुपए किलो में बिक रहा था। सरसों तेल चिल्हर में 135 से 140 रुपए था, लेकिन अब 180 रुपए में मिल रहा है। फल्ली तेल की कीमत तो 200 रुपए के पार हो गई है। यह तेल थोक में 180 से 185 और चिल्हर में 210 रुपए में बिक रहा है।