Wednesday, January 28, 2026

खाद्य सामग्री वाहन और ट्रेलर के बीच हुआ जोरदार भिड़ंत मौका है पर लोगों का हुआ भीड़

Must Read

बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम जावली के तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और चावल से भरी माजदा वाहन के बीच जोरदार भीड़ित हो गई, गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि मजदा वाहन के केबिन की हेल्पर साइड का गेट बुरी तरह पिचक गया ।
घटना दीपका स कटघोरा जाने वाली मुख्यमार्ग का है ।
सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई वहां खड़े लोगों के द्वारा डायल 112 की वाहन को सूचना दिए ,डायल 112 की दो टीम थाना बाँकी मोगरा और थाना दीपका दोनों मौके पर पहुंच कर भीड़ को शांत कराए। तत्पश्चात थाना बांकीमोंगरा से सहायक उप निरीक्षक शेखर वैष्णव के द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को आपसी समझौता करा ।वाहन मरम्मत व क्षतिपूर्ति की बात कर आपसी राजीनामा कर मामला सुलझाया गया।

Loading

Latest News

बाँकी मोंगरा में बंद पड़ी 4 नंबर खदान के पास चोरी के इरादे की मारपीट। गांव वालों ने पकड़ भेजा थाना

बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत 4 नंबर खदान के सामने खड़ी ट्रैलर में लूप पाट के इरादे से आए तकरीबन...

More Articles Like This