बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम जावली के तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और चावल से भरी माजदा वाहन के बीच जोरदार भीड़ित हो गई, गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि मजदा वाहन के केबिन की हेल्पर साइड का गेट बुरी तरह पिचक गया ।
घटना दीपका स कटघोरा जाने वाली मुख्यमार्ग का है ।
सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई वहां खड़े लोगों के द्वारा डायल 112 की वाहन को सूचना दिए ,डायल 112 की दो टीम थाना बाँकी मोगरा और थाना दीपका दोनों मौके पर पहुंच कर भीड़ को शांत कराए। तत्पश्चात थाना बांकीमोंगरा से सहायक उप निरीक्षक शेखर वैष्णव के द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को आपसी समझौता करा ।वाहन मरम्मत व क्षतिपूर्ति की बात कर आपसी राजीनामा कर मामला सुलझाया गया।
![]()




























