Wednesday, March 12, 2025

खुले में मवेशी छोडऩा पड़ा महंगा, 12 हजार जुर्माना, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोडा चला रहा अभियान

Must Read

खुले में मवेशी छोडऩा पड़ा महंगा, 12 हजार जुर्माना, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोडा चला रहा अभियान

कोरबा। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोडा द्वारा सडक़ों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों को काऊ केचर के माध्यम से पंचायत स्तर पर बने गौठान पहुंचाया गया। संबंधित पशुपालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि वह अपने पालतू मवेशी सडक़ों पर खुला ना छोड़े। 12 लोगों से 12 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया है। पशुपालकों द्वारा पालतू मवेशियों को सडक़ पर खुला छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण सडक़ दुर्घटना की संभावना, आवागमन का बाधित होना तथा यातायात व्यवस्था आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।सडक़ दुर्घटनाओं में जान माल के नुकसान व मवेशियों के घायल होने की भी आशंका बनी रहती है। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा द्वारा कार्यवाही करते हुए सडक़ों व सार्वजनिक स्थानों से आवारा मवेशियों को काऊ केचर के माध्यम से उठाकर पंचायत में बने गौठान व कांजी हाउस पहुंचाया गया। विभिन्न ग्राम पंचायतो जटगा, कोरबी, चोटिया, सुतर्रा, पोंडी उपरोडा, रामपुर, गुरसियां, कोनकोना से 12 पशुपालकों से 12 हज़ार का अर्थदंड वसूल किया गया। जनपद पंचायत द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जनपद पंचायत द्वारा सभी ग्राम पंचायत में पशुपालकों आदि को मुनादी के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि वह अपने पालतू पशुओं को अन्यत्र खुला ना छोड़े ।घर पर ही सुरक्षित रूप से रखें। अब जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत द्वारा ऐसे पशुपालकों पर जिनके द्वारा अपने पालतू मवेशी सडक़ पर छोड़ दिए जाते हैं उन पर जुर्माना के साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। जनपद पंचायत के सीईओ ने समस्त पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने पालतू मवेशियों को घर पर सुरक्षित रूप से रखें। स्वच्छंद विचरण हेतु सडक़ों पर खुला ना छोड़े तथा ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत के द्वारा की जाने वाली दंडात्मक कार्यवाही से बचे।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This