गंदे पानी से एसईसीएल की कालोनियों में मंडराया बीमारियों का खतरा, मटमैले पानी की हो रही आपूर्ति, लोगों में नाराजगी
कोरबा। एसईसीएल की पंप हाउस सहित अन्य कालोनी में बरसात के दिन में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पानी का रंग इतना मटमैला है कि इसका उपयोग पीने के लिए करना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने एसईसीएल प्रबंधन से इस समस्या के समाधान की मांग की है। इसके लिए सही तरीके से पानी को ट्रीट करने के लिए कहा है। लोगों में इससे नाराजगी है। एसईसीएल ने अपनी कालोनियों में पेयजल की आपूर्ति के लिए पंपहाउस इलाके में फिल्टर प्लांट की स्थापना किया है। यह प्लांट हसदेव नदी की तट पर है। प्लांट में रोजाना पानी को ट्रीट किया जाता है और यहां से पंपहाउस सहित कोरबा एरिया में स्थित एसबीएस कालोनी, जेपी कालोनी, सुभाष ब्लॉक और मानिकपुर में पानी की आपूर्ति की जाती है। बारिश के दिन में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लोगों को सही पानी नहीं मिल रहा है। पंपहाउस, सुभाष ब्लॉक और पंद्रह ब्लॉक सहित अन्य इलाकों में मटमैले पानी की आपूर्ति हो रही है इससे लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी सही तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं इस कारण पानी का उपचार नहीं हो पा रहा है। जैसा पानी प्लांट तक आ रहा है वैसा ही मकानों तक पहुंच जा रहा है। इससे लोग परेशान हैं। कालोनी में रहने वाले लोगों ने प्रबंधन से इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी इतना मटमैला है कि इसका इस्तेमाल पीने के लिए करना मुश्किल है। लोगों को आशंका है कि यदि इस पानी का इस्तेमाल पेयजल के रूप में किया जाए तो जलजनित बीमारियां हो सकती है। इस आशंका से लोग पानी के इस्तेमाल करने से बच रहे हैं और इसकी जगह साफ पानी आसपास के इलाकों से लेकर आ रहे हैं। कई लोगों ने तो इस पानी को उबालकर पेयजल के लायक बनाया। लोगों ने बताया कि बारिश के दिन में इस फिल्टर प्लांट से कई बार मटमैले पानी की आपूर्ति होती है।