Sunday, January 25, 2026

गजब है! रेत की जगह सडक़ पर डाल रहे राखड़

Must Read

गजब है! रेत की जगह सडक़ पर डाल रहे राखड़

 

कोरबा। आवागमन में हो रही परेशानी, बांकी मोंगरा से ढेलवाडीह के बीच बनी है नई सडक़
कोरबा। जिले में राखड़ की समस्या विकराल है। लो लाइन एरिया के नाम पर जहां तहां राखड़ डंप कर दिया गया है। सडक़ किनारे राखड़ का ढेर देखा जा सकता है। अब तो सडक़ पर ही राखड़ डाली जा रही है। बांकी मोंगरा से ढेलवाडीह के बीच बकायदा वाहन से राखड़ का छिडक़ाव किया जा रहा था।बांकी मोंगरा ढेलवाडीह के बीच नई सडक़ बनकर तैयार है। सडक़ बनने के बाद उसके ऊपर रेत का छिडक़ाव किया जाता है। ताकि डामर अच्छे से जम जाए और सडक़ को मजबूती मिले। मगर उक्त सडक़ पर ठेकेदार द्वारा रेत के बजाए राखड़ का छिडक़ाव किया जा रहा है। राखड़ छिडक़ाव के दौरान मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राख उडक़र आंखों में आ रही है। जो राख सडक़ पर डाल दी गई है। उसके कारण वाहनों के गुजरते ही राखड़मय धूल का गुबार उडऩे लगता है। संबंधित पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से पूरे सडक़ पर राखड़ डाल दिया गया है। नई सडक़ पर राखड़ के कारण चलना मुश्किल हो गया है। जिससे स्वास्थ्यगत परेशानी के साथ ही हादसे का खतरा भी बना हुआ है।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This