Thursday, November 20, 2025

गजानन महाराज के प्रकट दिवस पर निकाली है शोभायात्रा

Must Read

गजानन महाराज के प्रकट दिवस पर निकाली है शोभायात्रा

कोरबा। गणेश सेवा समाज के तत्वावधान में माघ कृष्ण सप्तमी पर गजानन महाराज के प्रकट दिवस दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है । 19 फरवरी बुधवार को शाम 4 बजे हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी चौक से गजानन साईं मंदिर बुधवारी तक भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में गजानन महाराज की आकर्षक जीवंत झांकी की प्रस्तुति की गई। इसका समापन छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा के समीप हुआ।बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष अनुसार दुग्ध स्नान , प्रतिमा पूजन एवं भारत माता की आरती की गई। गुरुवार को गजानन महाराज प्रकट दिवस के अवसर पर प्रात: 6 से 11 तक गजानन विजय ग्रंथ के 21 अध्यायों का पारायण हुआ। महाआरती पश्चात दोपहर तक भंडारा का आयोजन किया गया।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This