Tuesday, December 3, 2024

गणेश विसर्जन के दौरान चाकू मारकर युवक की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

Must Read

गणेश विसर्जन के दौरान चाकू मारकर युवक की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

कोरबा। जिले के सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत बरपारा कोहड़िया स्थित नहर के पास गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। वही इस घटना में एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के दो किशोरों को चाकू से गोद दिया,जिससे एक की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

घटना के दौरान घायल हुए युवक को जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम हरीश कुमार है जबकि घायल का नाम भूपेंद्र है और दोनों बरपारा कोहड़िया के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चाकू से करीब 8 बार वार किया गया है,घटना के बाद मौके पर बवाल मच गया और मृतक के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने ढोढिपारा मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने के प्रयास में जुट गई है। किशोर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक व घायल के परिजनों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Loading

Latest News

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का होगा प्रकाशन

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का...

More Articles Like This