Tuesday, January 27, 2026

गरबा पंडाल के बाहर चाकू लहराकर मचाया आतंक, अपराध दर्ज

Must Read

गरबा पंडाल के बाहर चाकू लहराकर मचाया आतंक, अपराध दर्ज

कोरबा। शहर के पॉश कालोनी में गरबा पंडाल के बाहर चाकू लहराते हुए मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक घटना सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत शिवाजी नगर कालोनी की है। आयुष अग्रवाल पिता रजनीश अग्रवाल 31 वर्ष, निवासी एमआईजी 49 शिवाजी नगर कोरबा का रहने वाला है। गरबा पंडाल में आरती होने के पश्चात 12:45 रात्रि बजे पण्डाल के बाहर कालोनी के ही निवासी मितेश केवट अपने साथी संतोष तिवारी, चंद्रपाल के साथ कुछ अन्य युवक शराब के नशे में धारदार चाकू लहराते हुए आने-जाने वाले से गाली- गलौच करते घूम रहे थे। उसी समय गरबा समिति का सहकोषाध्युक्ष आयुष अग्रवाल अपनी मां को घर छोडकर वापस आ रहा था। तभी मैदान के सामने स्थित भाटिया स्टोर के पास उसे घेर लिया और जेब में रखे चाकू से मारने की कोशिश की। आयुष ने उसके हाथ को पकड़कर मोड़ दिया तभी वैभव शर्मा ने चाकू को छीन लिया। हल्ला होने पर गरबा कमेटी के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य दौड़ कर वहां पहुंचे और बीच बचाव किया। इसी बीच कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ भी उनके द्वारा झूमाझटकी करते हुए मारपीट की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। आयुष अग्रवाल की रिपोर्ट पर मितेश केंवट, संतोष तिवारी, चंद्रपाल एवं अन्य साथी के विरुद्ध धारा 25-27 आर्म्स एक्ट, 126, 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Loading

Latest News

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कोरबा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र...

More Articles Like This