Saturday, January 24, 2026

गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के ऑनलाइन पंजीयन के लिए 15 मार्च तक का समय, आरटीई योजना में प्रवेश की सीटों की जानकारी नहीं मिल रही

Must Read

गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के ऑनलाइन पंजीयन के लिए 15 मार्च तक का समय, आरटीई योजना में प्रवेश की सीटों की जानकारी नहीं मिल रही

कोरबा। शासन ने आरटीई योजना अंतर्गत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा के तहत प्रवेश अभिभावकों को ऑनलाइन पंजीयन के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। पोर्टल एक मार्च से खुल गई है। चार दिन ऐसे ही गुजर गए हैं। अब अभिभावकों के पाच लगभग 09 दिन ही शेष रह गए हैं। इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा अंतर्गत प्रवेश की प्रक्रिया एक मार्च से शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक जिला शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूल के आरटीई प्रवेश की सीटों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। अभिभावक इसे लेकर परेशान हैं। पंजीयन करने में काफी परेशानी आ रही है। अभिभावक अपने बच्चे को क्षेत्र के जिस स्कूल में पंजीयन कराना चाहते हैं, उस स्कूल में आरटीई सीटों की संख्या शून्य दिखाई जा रही है। बताया जा रहा है कि विभाग को उपलब्ध कराए गए जानकारी के अनुसार अभी तक आरटीई सीटों की संख्या ढाई हजार है। लेकिन इसकी भी सूची तैयार नहीं हो सकी है। विभाग का दावा है कि कई स्कूल प्रबंधनों की ओर से यू डाइस पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, इस कारण कुछ निजी स्कूलों में अधिकृत वेबसाइट पर सीटों की संख्या शून्य प्रदर्शित हो रहा है। जबकि यह जानकारी निजी स्कूल प्रबंधनों को आरटीई प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पूरी करनी थी।निजी स्कूल में आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हुए 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन विभाग की ओर से अभी तक किस स्कूल की कौन सी कक्षा में कितने सीट पर प्रवेश दी जाएगी? इसकी जानकारी सोमवार तक की स्थिति में सार्वजनिक नहीं की गई है। इस कारण अभिभावक परेशान हैं। इसमें बड़े स्कूल प्रबंधन इसे लेकर मनमानी कर रहे हैं।गौरतलब है कि जिला शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत निजी स्कूल में प्रवेश के लिए स्कूली में कक्षावार सीटें जारी की गई थी। इस दौरान कई प्रबंधनों ने मनमानी की थी और सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इस कारण सीटों की संख्या घटकर 2328 ही सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसे लेकर अभिभावकों में नारजगी थी।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This