Tuesday, January 27, 2026

गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज होकर युवक को पीटा, कमरे में बंदकर पिटाई, जाते जाते धमकाया

Must Read

गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज होकर युवक को पीटा, कमरे में बंदकर पिटाई, जाते जाते धमकाया

कोरबा। अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज होकर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गुस्सा उतारा। युवक को उसके घर के कमरे में बंद कर बंधक बनाकर पीटा गया और जाते-जाते धमकी दी गई की चिकन की तरह काटकर फेंक देंगे। पीड़ित ओमपुर रजगामार निवासी नरेन्द्र कुमार खूंटे सत्या ऑटो गैरेज में सुपरवाईजर का काम करता है। 27 सितम्बर को रात्रि करीब 10 बजे वह अपने घर में खाना बना रहा था। उसी समय बाहर का दरवाजा खटखटाया गया तब उसने दरवाजा खोला। सामने मौजूद प्रकाश दास महंत, दाउ उर्फ त्रिभुवन और काके तीनों उसके घर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। प्रकाश दास महंत ने पीड़ित को गाली देते हुए बोला कि 26 सितम्बर को तुम मेरी गर्लफ्रेण्ड से बात कर रहे थे, कहकर तीनों लोग गाली-गलौच करने लगे। प्रकाश दास महंत और दाउ ने हाथ- मुक्के से मारपीट किया और काके ने हाथ में पहने चूड़ा से मारपीट किया। तीनों ने उसे उसके ही कमरे में बंद करके चिकन की तरह काट कर फेंक देंगे कहकर धमकाया। कमरे में करीब दो घण्टे से बंद करके रखा था। इसके बाद तीनों लोग दरवाजा खोल कर गए और जाते-जाते नरेंद्र का मोबाईल ले गए। फिलहाल नरेन्?द्र कुमार खूटे की रिपोर्ट पर रजगामार पुलिस चौकी में आरोपी प्रकाश दास महंत, दाउ उर्फ त्रिभुवन एवं काके के विरुद्ध धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5), 333, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Loading

Latest News

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कोरबा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र...

More Articles Like This