Friday, March 14, 2025

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस से एसईसीएल ने की 172 करोड़ से अधिक की खरीदी

Must Read

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस से एसईसीएल ने की 172 करोड़ से अधिक की खरीदी

कोरबा। वित्तीय वर्ष 23-24 में अब तक एसईसीएल द्वारा जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल पर 346 करोड़ से अधिक की खरीदारी की गई है। जेम पोर्टल सरकारी खरीद-फरोख्त के लिए बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। अप्रैल 2023 से लेकर अब तक कंपनी ने जेम पोर्टल के माध्यम से 172 करोड़ से अधिक की वस्तुओं व 174 करोड़ से अधिक की सेवाओं का क्रय किया है। मोटे तौर पर देखा जाए तो कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 13फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2016 में शुरू किए गए इस पोर्टल का लक्ष्य सरकार एवं उसके उपक्रमों द्वारा की जाने वाली ख़रीदारी को कुशल, पारदर्शी और समावेशी बनाना है। हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जेम के माध्यम से ई-प्रोक्‍योरमेंट के लिए कोयला मंत्रालय को बेस्‍ट एंगेजमेंट श्रेणी में एवं कोल इंडिया को राइजिंग स्टार श्रेणी में सम्मानित किया गया है। कोयला मंत्रालय एवं कोल इंडिया की इस उपलब्धि में अनुषंगी कंपनियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसमें एसईसीएल ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।जेम पोर्टल के माध्यम से एसईसीएल द्वारा कोयला उद्योग से जुड़े उत्पादों एवं सेवाओं का क्रय किया गया है जिसमें नट-बोल्ट से लेकर खदानों में प्रयुक्त होने वाली बड़ी एचईएमएम (हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी) मशीनें जैसे 240 टन डंपर, 42 क्यूबिक मीटर शॉवेल, डोजर, ग्रेडर आदि शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी, वे ब्रिज, इलेक्ट्रोनिक्स एवं दूरसंचार, आईटी, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल, एवं दैनिक उपयोग से जुड़े विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से कर रही है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This