Thursday, November 20, 2025

गांव की सरकार चुनने मतदाताओं की लगी कतार, द्वितीय चरण के तहत पोड़ी उपरोड़ा में हुई वोटिंग

Must Read

गांव की सरकार चुनने मतदाताओं की लगी कतार, द्वितीय चरण के तहत पोड़ी उपरोड़ा में हुई वोटिंग

कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में गुरुवार को पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने ग्रामीणों में भारी उत्साह रहा।इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा कर्मचारियों को चुनाव सामाग्री का वितरण बुधवार किया गया था। चुनाव सामाग्री लेकर पीठासीन अधिकारी व कर्मचारी मतदान बूथों तक पहुंचे थे। जिनके द्वारा मतदान कराया जा रहा है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के तीन पद के लिए वोट डाले गए। इसके अलावा जिला पंचायत के साथ ही जनपद पंचायत सदस्य 25, सरपंच पद के 114 और 1711 पंच पद शामिल हैं। बताया गया है कि पंच कुछ पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। ऐसे स्थानों पर सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव करने जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग की ओर से विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाने बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात की गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 3 बजे चलेगी। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।मतदान के एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार-प्रसार का दौर थम गया था। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर दस्तक देकर जनता से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे थे। प्रत्याशी और उनके समर्थक लोगों से कई प्रकार के वादे भी कर रहे थे। तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को कटघोरा और पाली विकासखंड में संपन्न कराई जाएगी। प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This