गांव में शराबबंदी से भड़के पिता पुत्र ने मचाया आतंक
कोरबा। एक गांव में पिता पुत्र का आतंक है। गांव में नशा बंदी करने से आक्रोशित बाप-बेटा नशे में आतंक मचाते हुए महिला संगठन के सदस्यों व उनके परिजन को परेशान कर रहे हैं। बाप-बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा के आश्रित मोहल्ला सोनसरी में निवासरत ग्रामीण बड़ी संख्या में थाना पहुंचे।जहां उन्होंने गांव के राधे लाल और उसके बेटे कमलेश मरावी के द्वारा नशे में बेवजह ग्रामीणों से विवाद करते हुए आतंक मचाना बताया। उनके मुताबिक महिला संगठन द्वारा गांव में शराब बंदी लागू किया गया है। शराब पीकर गांव में घूमने पर जुर्माना का प्रावधान रखा गया है। इस कारण उक्त बाप-बेटा महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं व उनके परिवार के लोगों से उलझते हैं, टंगिया रखकर गाली गलौच व मारने की धमकी देते हुए आतंकित करते हैं।