Wednesday, August 20, 2025

गुमशुदा लोगों को खोजने में पुलिस ने दिखाई गंभीरता

Must Read

गुमशुदा लोगों को खोजने में पुलिस ने दिखाई गंभीरता

कोरबा। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज अजय कुमार यादव (आईपीएस) द्वारा बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को गुम बालक-बालिकाओं व महिला-पुरूषों की तलाशी के निर्देश दिए गए थे। गुम होने में मामलों में गंभीरतापूर्वक त्वरित कार्यवाही एवं इन प्रकरणों में जांच और विवेचना के स्तर में सुधार लाये जाने की आवश्यकता बताई गई थी। इनकी दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाये जाने संबंधी दिये गये निर्देशों का प्रभावी असर दिखाई पड़ रहा है। पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में गुम इंसानों की अधिक-से-अधिक दस्तयाबी हेतु जिला में चलाये जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत विगत 15 दिवस में जिला बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा और सक्ती में कुल 238 गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई है। इन दस्तयाब गुम इंसानों में 05 बालक, 46 बालिका और 57 पुरूष व 130 महिलाएं हैं। अभियान के तहत कोरबा में 2 बालक, 6 बालिका, 3 पुरूष, 14 महिला सहित कुल 25 गुमशुदा को दस्तयाब किया गया है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This