Thursday, March 13, 2025

गेवरा खदान में हुआ हादसा, पीसी पलटा,ऑपरेटर गंभीर, भेजा गया अस्पताल

Must Read

गेवरा खदान में हुआ हादसा, पीसी पलटा,ऑपरेटर गंभीर, भेजा गया अस्पताल

कोरबा। गेवरा खदान में गुरुवार की शाम द्वितीय पाली में काम कर रहे ऑपरेटर का पीसी पलट गया। दुर्घटना में ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया है। ऑपरेटर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की शाम लगभग 7.30 बजे द्वितीय पाली में काम में लगा पीसी पलट गया। इस घटना में ऑपरेटर करनैल सिंह 38 वर्ष को गंभीर चोट आई है। हादसे में उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर कर किया गया। बताया जा रहा है कि गेवरा खदान के कोयला फेस में पीसी लगाया गया था। जहां गोधरा फेस में पीसी बेंच बनाने का काम कर रहा था। उसी दौरान ऊंचाई से पीसी क्रमांक 133 पलट गया। जिसमें ऑपरेटर करनैल सिंह के बाएं हाथ और दाहिने पैर गंभीर चोट आई है । जिसे घायल अवस्था मे गहन चिकित्सा के लिए कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Loading

Latest News

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर...

More Articles Like This