गोंगपा की विजय रैली के समर्थकों ने चालक को धुना
कोरबा। गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के समर्थकों ने एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा अंतर्गत ग्राम तेलसरा निवासी संजीव कुमार ओट्टी ट्रैक्टर चालक है।चार दिसंबर को संजीव ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी की विजय रैली निकल रही थी। यह देखकर ड्राइवर ने ट्रैक्टर सडक़ किनारे खड़ी कर दिया। संजीव का आरोप है कि रैली में शामिल गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के समर्थकों ने गाड़ी से खींचकर नीचे उतार लिया। उससे मारपीट और गाली गलौच किया। शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें राजभवन खुसरो, मनहरण खुसरो, अजमेर सिंह और राजभवन श्याम आदि शामिल है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।