Thursday, March 13, 2025

गोकुलधाम कालोनी की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

Must Read

गोकुलधाम कालोनी की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

कोरबा। शहर के गोकुलधाम कालोनी की महिलाओं सावन उत्सव मनाया। सामुहिक एकता और और आपसी के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित उत्सव में कालोनी की महिलाओं ने खासी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
आयोजन में महिलाएं हरियली से ओतप्रोत हरी साडिय़ों में शामिल हुई। मेहंदी, चूड़ी, व अन्य श्रृंगार में एक रूपता देखी गई। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। खासकर झूला कार्यक्रम में महिलाओं बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई। दोपहर से शाम तक चले कार्यक्रम में महिलाओं ने विविध प्रस्तुति देकर आयोजन के माहौल को उल्लासित किया। इस अवसर महिलाओं ने आने वाले त्यौहार जन्माष्टमी, तीज, नवरात्रि आदि को मिल जुलकर मनाने का निर्णय लिया।

Loading

Latest News

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी ने प्रेमिका के घर में...

More Articles Like This