Wednesday, August 20, 2025

गोकुल नगर खरमोरा कॉलोनी में प्रकाश व्यवस्था का अभाव, अंधेरे में करना पड़ रहा आवागमन

Must Read

गोकुल नगर खरमोरा कॉलोनी में प्रकाश व्यवस्था का अभाव, अंधेरे में करना पड़ रहा आवागमन

कोरबा। शहरी क्षेत्र के आवासीय कालोनियों की स्थिति ठीक नहीं है। बुनियादी सुविधाओं को लेकर लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गोकुल नगर स्थित हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी को नगर निगम के द्वारा हैंड ओवर कर लिया गया है। इसके बावजूद स्ट्रीट लाइट के अलावा अन्य मूलभूत समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो सका है।कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों ने बताया कि रात्रि में यह पूरा इलाका अंधकार में डूबा रहता है। कारण यह है कि कुछ समय पहले स्ट्रीट लाइट के आधे हिस्से को चोरों ने पार कर दिया । अब जो संख्या बची है उसमें तकनीकी फाल्ट है और इसलिए रात्रि में जब इनकी जरूरत होती है तो जलते नहीं। इसके चलते रात्रि कालीन आवागमन करना काफी मुश्किल भरा साबित हो रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस वजह से भी यहां खतरा बना हुआ है। रात्रि में समुचित प्रकाश व्यवस्था की आवश्यकता महसूस की जा रही है, लेकिन इसकी कमी यहां पर लंबे समय से बनी हुई है। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पक्की सड$क जरूर है, लेकिन यह भी आधे हिस्से में ही सिमट गई है। बाकी बचे इससे में जरूर की पूर्ति के लिए कई बार नगर निगम के साथ ही प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन इसकी पूर्ति करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता नहीं समझी गई। रात्रि में स्ट्रीट लाइट के प्रकाश नहीं देने से संबंधित समस्याएं कोरबा नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में बनी हुई है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This