Friday, January 23, 2026

गोवा नेशनल में कोरबा के किक बॉक्सर अभिषेक ने हासिल किया उपविजेता का खिताब, सिल्वर और ब्रॉन्ज सहित जीते दो मेडल

Must Read

गोवा नेशनल में कोरबा के किक बॉक्सर अभिषेक ने हासिल किया उपविजेता का खिताब, सिल्वर और ब्रॉन्ज सहित जीते दो मेडल

 

कोरबा। ऊर्जनगरी के अभिषेक खांडेकर ने नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में न केवल उपविजेता का खिताब हासिल किया है, ब्रोंज और सिल्वर मेडल जीतकर कोरबा व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 25 से 28 जुलाई तक गोवा में किया गया था। टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कोरबा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी अभिषेक खांडेकर ने कड़ी मेहनत से नेशनल लेवल में मौजूदगी दर्ज कराई। उसने अपना बेस्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया एवं सेमीफाइनल में पंजाब के खिलाड़ी को पराजित किया। अभिषेक ने सेमीफाइनल में विजय प्राप्त की। फाइनल पूरा करते हुए ब्रोंज और सिल्वर मेडल हासिल किया। अभिषेक खांडेकर निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी रह चुका है। अपने स्कूल के दिनों से ही वह किकबॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इससे पूर्व में भी वह किक बॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो के विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर कोरबा और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर चुका है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This