Wednesday, July 2, 2025

ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट तक किया पैदल मार्च, खम्हरिया के कृषि भूमि से किसानों को बेदखली का जताया विरोध

Must Read

ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट तक किया पैदल मार्च, खम्हरिया के कृषि भूमि से किसानों को बेदखली का जताया विरोध

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा एरिया अंतर्गत खम्हरिया के कृषि भूमि से किसानों को बेदखल किए जाने की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर गुरूवार को कलेक्टोरेट तक ग्रामीणों ने पैदल मार्च किया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष शामिल थे। ग्राम खम्हरिया में कृषि भूमि से किसानों को किए जा रहे बेदखली कार्यवाही के खिलाफ आक्रोश भडक़ उठा है। सीपीआईएम के बैनत तले ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। भूमि बचाओ आंदोलन के तहत उन्होंने खम्हरिया से ग्रामीणों के साथ कलेक्टोरेट तक पैदल मार्च किया। उनकी मांग है कि एसईसीएल द्वारा पूर्व में अधिग्रहित जमीन किसानों को वापस किया जाए। भूमि अधिग्रहण और अवार्ड के प्रावधानों में किए जा रहे उल्लंघन को बंद करने की मांग की है। पैदल मार्च के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण नारेबाजी कर रहे थे। जहां उन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This