Tuesday, July 8, 2025

ग्राम पंचायत चिचोली की 40 महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, फार्म भरने के बाद भी योजना से वंचित, कलेक्टर से शिकायत

Must Read

ग्राम पंचायत चिचोली की 40 महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, फार्म भरने के बाद भी योजना से वंचित, कलेक्टर से शिकायत

कोरबा। जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम चिचोली की लगभग 40 महिलाओं को शासन की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। फार्म जमा करने के बाद भी महिलाओं का नाम योजना से नहीं जुड़ पाया है। जिसके कारण उन्हें योजना से वंचित होना पड़ रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन में की है। पूर्व जनपद सदस्य रामप्यारे बिंझवार के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं इसकी शिकायत लेकर पहुंची थी। रामप्यारे बिंझवार ने बताया कि ग्राम चिचोली की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा किया था।ऑनलाइन नहीं होने के कारण महिला योजना से वंचित हो गई हैं। शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बताती है कि उसने फॉर्म जमा कर दिया था। महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि जब भी योजना का लाभ फिर से शुरू होगा उनका नाम जोड़ा जाएगा। ज्ञात रहेगी शासन द्वारा महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई है। योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर माह 1000 की राशि जमा की जा रही है। शासन की योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। मगर अब भी बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें फॉर्म भरने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसकी शिकायत लेकर भी लगातार कलेक्टर जनदर्शन में पहुंच रहे हैं। ग्राम चिचोली की महिलाएं भी इसी तरह लाभ से वंचित हो रही हैं।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This