Thursday, January 22, 2026

ग्राम पंचायत रजगामार के विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार, पूर्व विधायक ननकी राम कंवर ने जांच की मांग को लेकर सीएम को लिखा पत्र

Must Read

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता बरती गई है। निर्माण कार्यों की जांच की मांग पूर्व विधायक ननकी राम कंवर ने की है इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि रामपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत रजगामार विकास खंड कोरबा में निर्माण कार्य हुए हैं, जिनकी गुणवत्ता एकदम खराब है। सीसी रोड निर्माण मेन रोड से मुक्तिधाम कार्य में पूर्व से मनरेगा का मिट्टीकृत मार्ग था। जिसके ऊपर बिना मुरूम डाले रोड बनाया गया है। रोड की गुणवत्ता बेहद खराब है अभी से मिट्टी निकलने लगा है। सीसी रोड श्याम नगर से शांतिनगर के कार्य में गुणवत्ता खराब है एवं रोड की मोटाई स्टीमेंट के अनुसार नहीं है। ओमपुर साप्ताहिक बाजार में शेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य में केवल चबूतरा बनाया गया हैं। शेड का नामो निशान नही है। चबूतरा की गुणवत्ता सही नही है। नाली निर्माण श्यामनगर के कार्य की गुणवत्ता सही नही है। अहाता निर्माण ओमपुर स्टेडियम तक का कार्य एसईसीएल स्टेडियम में हुआ है। कालम में जाली नही लगी है एवं बेस कमजोर है।ओमपुर तालाब में गाद सफाई का कार्य विधायक मद तथा 15 वें वित मद जनपद स्तर दोनों से स्वीकृत कराई गई है। जो जाँच का विषय है। श्री कंवर ने कहा है कि पिछली कांग्रेस सरकार में हुई भ्रष्टाचार का यह एक उदाहरण है, जो जाँच के पश्चात पूर्णत: स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा थाना को मिल रही लगातार चुनौती,

कोरबा जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहे हैं चाहे ओ डिजल हो या कबाड़ व अन्य...

More Articles Like This