घर के बाहर से बाइक की चोरी
कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र के भदरपारा साडा कॉलोनी से बाइक की चोरी हो गई। बाइक गणेश प्रसाद सोनी की है। गाड़ी क्रमांक सीजी 12 बीडी 2203 को लेकर साडा कॉलोनी में रहने वाला सोम्य सोनी घर के बाहर सुबह 11.30 बजे खड़ी किया था। शाम लगभग पांच बजे घर के बाहर बाइक खड़ी करने वाले स्थान पर नजर पड़ी। बाइक नहीं थी। आसपास पतासाजी किया, लेकिन गाड़ी नहीं मिली। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।