चचेरे भाई ने दंपति से की मारपीट, अपराध दर्ज
कोरबा। करतला क्षेत्र में खेती-किसानी के दौरान साउंड बॉक्स नहीं बजाने पर चचेरे भाई ने दंपति से मारपीट कर दी। घटना में दोनों को चोटें आई है। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। ग्राम दादरपारा पीडिया निवासी अनुकराम 36 वर्ष खेत की जुताई कर रहा था। इस दौरान साउंड बॉक्स में गाना सुन रहा था। रात लगभग 11 बजे अनुकराम ने बॉक्स को बंद कर दिया और वह पास के ट्यूवेल में नहाने चला गया। इस बीच उसके बड़े पिता का पुत्र घांसीदास राठिया आया, बॉक्स बंद करने की बात को लेकर विवाद करने लगा और बॉक्स चालू करने की बात कही। मना करने पर घांसी ने अनुकराम की डंडे से पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने अनुकराम की पत्नी कश्तुरी बाई से भी मारपीट किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।