Friday, January 23, 2026

चाकाबुड़ा में एक सप्ताह से लो-वोल्टेज की समस्या,ढेलवाडीह सब स्टेशन से होती है बिजली आपूर्ति

Must Read

चाकाबुड़ा में एक सप्ताह से लो-वोल्टेज की समस्या,ढेलवाडीह सब स्टेशन से होती है बिजली आपूर्ति

कोरबा। बरसात के मौसम में पानी और लो-वोल्टेज की समस्या शुरू हो रही है। गांव में शाम होते ही लाइट दीये की तरह टिमटिमाने लगीं हैं। ढेलवाडीह सब स्टेशन से जुड़े अंर्तगत ग्राम चाकाबुड़ा गांव के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से लो-वोल्टेज की समस्या से दो चार हो रहे हैं। इसके कारण कई घरों में पीने का पानी तक नसीब नही हो रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब है। ट्रांसफॉर्मर की कमी से लो वोल्टेज के कारण ग्राम चाकाबुड़ा के ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। सप्ताह भर बाद भी विभाग की ओर से कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सलाई को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप पहले भी लगते हैं। खास तौर पर ट्रांसफॉर्मर के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज अथवा बिजली गुल होना आम बात हो गई है। ग्राम चाकाबुड़ा में ट्रांसफॉर्मर के अभाव में ग्रामीणों को सप्ताह भर से पेयजल को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि यहां जलापूर्ति के लिए शासन की नल-जल योजना के माध्यम से पानी सप्लाई भी अभी तक नही हो पाई है । करीब 1500 की आबादी वाले इस ग्राम में यहां पानी के तरसना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जलापूर्ति के अभाव में ग्रामीणों को हैंडपंपों और कुओं से काम चलाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में नल-जल योजना संचालित नही होने के कारण यहां हैंडपंप और कुएं सीमित मात्रा में हैं वहीं क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से इनका जलस्तर भी नीचे चला गया है। इससे बूंद-बूंद पानी के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं उपलब्ध हैंडपंप और कुएं दूर-दूर के क्षेत्र में हैं जिससे अपने घ तक पानी पहुंचाना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This