कोरबा। रात्रि की शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ चार अज्ञात नकाबपोश लोगों ने दो अलग-अलग चाकू की नोंक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। प्रार्थी ग्राम रजकम्मा निवासी राज कुमार कश्यप श्री सांई पेट्रोल पम्प में सेल्समेन का काम करता है। 15 जनवरी को पम्प में उसकी ड्यूटी रात्रि 8 बजे से 16 जनवरी के प्रात: 10 बजे तक कांशीराम टांडिया के साथ में थी। रात्रि लगभग 8.30 बजे ओमप्रकाश कश्यप एवं प्रभाकर सिंह मरकाम से पंप का चार्ज लिये और मैनेजर रामकुमार पटेल दिन भर का हिसाब पैसा लेकर चला गया। वह और कांशीराम दोनों शटर वाले कमरे में खाट पर लेटे-लेटे जाग रहे थे कि रात लगभग 1बजे दो मोटरसायकल में 2-2 व्यक्ति उम्र लगभग 30-40 वर्ष पेट्रोल पंप के सामने आये। दोनों ने मोटरसायकल पेट्रोल पंप में शटर वाले कमरे के सामने आकर खड़ा किये व तत्काल दो व्यक्ति प्रार्थी के पास एवं दो व्यक्ति कांशीराम के पास सामने से आकर लेटे हुये अवस्था में ही मारपीट करने लगे। गाली देते हुये पैसा कहां रखा है बोलकर राजकुमार के पैंट की जेब में रखे बिक्री रकम 6000 रूपये व कांशीराम के पैंट की जेब में रखे हुये 2000 रूपये को निकाल लिये। इस दौरान दो व्यक्ति हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू रखे थे। एक व्यक्ति राजकुमार को और दूसरा व्यक्ति कांशीराम को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। लूटने के बाद दोनों तरफ का शटर खींचकर भाग गये। चारों व्यक्ति मुंह में कपड़ा गमछा बांधे थे, शॉल गरम कपडा पहने थे। चोटिल कर्मियों ने अपने फोन से मैनेजर रामकुमार पटेल को सूचना दी फिर कांशीराम के साथ चैतमा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया। राज कुमार कश्यप की रिपोर्ट पर अज्ञात 4 व्यक्तियों के विरुद्ध पाली थाना में धारा 309(6) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।
![]()

