Thursday, March 13, 2025

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

Must Read

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ी को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान चालक सहित चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना में धनसिंह बिंझवार को चोटें आई है। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि वह अपने साथी कन्हैया, विजय और जितेंद्र के साथ जमनीपाली चोरभ_ी जा रहा था। इस बीच विवाद हुआ है। धनसिंह का आरोप है कि आईओसीएल चौक के पास आईओसीएल की गाड़ी बेतरतीब ढंग से खड़ी थी। हादसे नहीं हो, इसके लिए गाड़ी चालक वीरबहादुर, राजकमल, ताषू, मुकेश को गाड़ी ठीक से खड़ी करने के लिए कहा। इससे चारों नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा और हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। इससे धनसिंह, उसके साथ विजय, जितेंद्र को चोटें आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

Loading

Latest News

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,18 मार्च से ब्लाक मुख्यालय में करेंगे अनिश्चितकालीन हडताल

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,18 मार्च से ब्लाक मुख्यालय में करेंगे अनिश्चितकालीन हडताल कोरबा। चुनावों...

More Articles Like This