Saturday, December 13, 2025

चिलचिलाती धूप में ट्रेन गुजरने का करना पड़ रहा इंतजार,शहर के भीतर आधा दर्जन से अधिक फाटक, किसी में शेड नहीं

Must Read

चिलचिलाती धूप में ट्रेन गुजरने का करना पड़ रहा इंतजार,शहर के भीतर आधा दर्जन से अधिक फाटक, किसी में शेड नहीं

कोरबा। शहर के भीतर लगभग आधा दर्जन से अधिक रेल फाटक हैं, जहां छाया की व्यवस्था नहीं है। यहां पर यातायात का सबसे अधिक दबाव रहता है। संजय नगर इमलीडुग्गू, नहर फाटक, शारदा विहार, टीपी नगर, सीएसईबी चौक, सर्वमंगला चौक, इमलीछापर सहित अन्य फाटकों पर लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। मगर किसी फाटक में शेड नहीं होने से वाहन चालकों को तेज धूप में ट्रेन गुजरने का इंतजार करना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में यातायात का सबसे अधिक दबाव है। वहीं चारों तरफ रेल फाटक की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। हर एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर रेल फाटक हैं। एक बार फाटक बंद होने के बाद लोगों को 15 से 20 मिनट तक तेज धूप और बारिश में फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के कोयला ढुलाई का लक्ष्य बढऩे के साथ ही कोरबा के लोगों की भी परेशानी बढ गई है। रैक संख्या बढ़ रही है। माल ढुलाई में जैसे-जैसे तेजी आ रही है रेल फाटक के बंद होने और खुलने की रफ्तार भी बढ़ी है लेकिन बंद अवधि में यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए न तो रेल प्रशासन रूचि ले रहा है और न ही नगर निगम। बार-बार फाटक बंद होने से लोग समय पर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके अलावा गर्मी के मौसम में लोगों का पसीना छूट रहा है। तेज धूप में वाहन चालकों को खुले आसमान के नीचे खड़े होकर फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है। कई बार फाटक के आसपास मालगाड़ी की रफ्तार कम हो जाती है तो कई बार फाटक पर रेलगाड़ी रूक जाती है। इस स्थिति में यात्रियों की समस्या काफी बढ़ जाती है। रेल लाइन से लॉगहॉल मालगाडिय़ां दौड़ाई जा रही है। एक ट्रेन को गुजरने में लगभग 10 मिनट का समय लग रहा है। ट्रेन के गुजरने के लगभग पांच मिनट पहले ही फाटक को बंद कर दिया जाता है। मालगाड़ी गुजरने के बाद फाटक जाम हो जाता है। ऐसी स्थिति में काफी देर तक खड़े होकर इंतजार करना लोगों को भारी पड़ता है। गर्मी का आधा सीजन गुजर गया है लेकिन इस बार भी फाटक पर शेड लगाने की योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी है। कुछ ही दिनों में बारिश शुरू होने वाली है। बारिश के मौसम में भी लोगों को फाटक बंद होने पर भीगते हुए फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ेगा इसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
बॉक्स
फाटक पर ठहर जाती है मालगाड़ी
प्रबंधन का लदान पर जोर, सुविधा पर नहीं
रेलवे प्रबंधन का सबसे अधिक ध्यान कोरबा जिले के विभिन्न साइडिंग से कोयला लदान पर है। लदान की वजह से शहरवासियों को होने वाली परेशानी पर अफसर रुचि नहीं ले रहे हैं। प्रबंधन ने इमलीडुग्गू पर ओवरब्रिज और संजय नगर नहर फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण का दावा किया था, लेकिन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गई। शहर के मध्य फाटक है। इसमें भी बीच फाटक पर मालगाडिय़ों को खड़ी कर दी जाती है। यह स्थिति सबसे टीपी नगर, शारदा विहार, पावर हाउस रोड, संजय नगर, सर्वमंगला चौक व मानिकपुर रेलवे फाटक पर रहती है। इसकी वजह से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इसके बाद भी लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This