Friday, January 23, 2026

चुड़ामणी राठौर जनपद पंचायत बलौदा के बनाए सभापति, संचार संकर्म समिति की दी गई जिम्मेदारी, समर्थकों में हर्ष की लहर

Must Read

चुड़ामणी राठौर जनपद पंचायत बलौदा के बनाए सभापति, संचार संकर्म समिति की दी गई जिम्मेदारी, समर्थकों में हर्ष की लहर

कोरबा। जनपद पंचायत सदस्य सिवनी चुड़ामणी राठौर को जनपद पंचायत बलौदा का सभापति बनाया गया है। श्री राठौर को संचार संकर्म समिति की अहम जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्ति से उनके समर्थकों में हर्ष की लहर है। उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। वही चुड़ामणी राठौर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, केंद्रीय कनौजिया राठौर समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं। नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्र का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। संचार संकर्म समिति के दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This