चुनावी तैयारी में जुटी बसपा
कोरबा। बसपा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज हिरवानीय व जिला महासचिव सत्यजीत कुर्रे ने राम तीव्रता में बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए इसके बाद वें डोर टू डोर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उन्हें कई जानकारियां दी। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवो में कार्यक्रम होगें। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भी अध्यक्ष नीलकंठ कमलाकर जगत राम राठिया व एसआर निराला के द्वारा लोगों से मुलाकात की जा रही है। घरों में जाकर राष्ट्रीय नेता मायावती के विचारों को बताया जा रहा है। इधर कोरबा विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष फुलचंद सोनवानी, मूलचंद आजाद, त्रिवेणी भास्कर, रामकृष्ण चौहान व खिलेश जाटवर लोगों से मुलाकात कर रहे। बालको नगर व मानिकपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई।
![]()

